बगहा, नवम्बर 6 -- बेतिया ,हमारे संवाददाता। जिले के नौ विधानसभा से अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशियों अथवा निर्दलीय उम्मीदवारों के द्वारा चुनाव से जुड़े अलग-अलग मद में अब तक लगभग 2 करोड़ 86 लाख की राशि खर्च की जा चुकी है। अलग अलग विधान सभाओं के लिए प्रतिनियुक्त दो व्यय प्रेक्षकों के पास अभ्यर्थियों के द्वारा सौंपी गयी व्यय रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। हालांकि कई ऐसे भी प्रत्याशी है जिन्होंने अभी तक एक बार भी व्यय रिपोर्ट जमा नहीं किया है। ऐसे प्रत्याशियों के द्वारा अतिरिक्त समय की मांग की गयी है। जिले के नौ विधानसभा में से सिकटा विधान सभा और लोरिया विधान सभा के प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव के अलग अलग मद में सबसे अधिक राशि खर्च की गई है। दो चरण के सत्यापन के आधार पर सिकटा विधानसभा के एक निर्दलीय प्रत्याशी के द्वारा 16 लाख से अधिक की राशि खर्च क...