चक्रधरपुर, सितम्बर 24 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड के पदमपुर पंचायत के कोटुवां गांव में मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि ने कोटुवा गांव से बारहकाटा सीमाना तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम ने नारियल फोड़ एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया। सड़क का निर्माण आरईओ विभाग से कराया जाएगा। कोटुवा गांव से बारहकाटा सीमाना तक 2.40 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। सड़क का निर्माण 3 करोड़ रुपये की लागत से होगी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर विधायक सुखराम उरांव द्वारा इस सड़क निर्माण कार्य का स्वीकृति दिलाया गया हैं। दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर विधिवत इसका शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि सड़क बनने से कोटुवा गांव के ग्रामीणों के साथ-साथ बारहकाटा गांव के ग्रामीणों को भी आवागमन में काफ...