हल्द्वानी, मई 10 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीड़ापानी से खुजैठी मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि भीड़ापानी से खुजेठी रोड अत्यधिक खराब होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए शासन से इस रोड पर डामरीकरण के लिए धनराशि मंजूरी की मांग की गई। वहीं रोड पर डामरीकरण के लिए शासन से 3 करोड़ 28 लाख की स्वीकृति मिल गई है। कहा कि जल्द मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...