नई दिल्ली, जून 22 -- Stock Split News: शेयर बाजार में इस हफ्ते 3 कंपनियां एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेगी। इन कंपनियों की लिस्ट में लड्डू गोपाल ऑनलाइन सर्विसेज लिमिटेड, पद्म कॉटन यार्न्स लिमिटेड भी है। आइए जानते हैं कौन सी कंपनी किस दिन एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेगी। आइए डीटेल्स में जानते हैं ...1- Elitecon International Ltd शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लगा था। इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 493.90 रुपये के लेवल पर चला गया था। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगा। कंपनी ने 25 जून की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 104.50 रुपये ...