चक्रधरपुर, मई 29 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल के तत्वाधान में 3 जून और 13 जून को क्रमशः राजखरसावां और डांगुआपोशी में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य सह वार्षिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस जांच।शिविर में चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल, टाटानगर रेलवे अस्पताल सहित विभिन्न प्रकार के रोगों के चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित होकर मरीजों का स्वास्थ्य जांच करेंगे। इसके राजखरसावां में 3 जून को आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्य रूप से क्रोनिक डिजीजेज यथा डायबिटीज,हाइपरटेंशन , ओबेसिटी, थायराइड संबंधी बिमारियों का स्क्रीनिंग और बीमारी के पूर्व लक्षणों की जांच की जाएगी साथ ही कमजोरी, एनीमिया, टीबी इत्यादि की भी जांच की जाएगी। ट्रैकमैनों का इम्यूनाइजेशन, टिटेनस , टॉक्सॉयड की सुई, छोटा परिवार के लिए रेलवे कर्मच...