चतरा, दिसम्बर 14 -- चतरा संवाददाता जिले में अवैध पोस्ते की खेती के उन्मूलन हेतु लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में कुंदा थाना क्षेत्र के भैन्समारा जंगल में 2 एकड़ में लगे पोस्ते के पौधे को नष्ट किया गया, वहीं राजपुर थाना क्षेत्रके केन्दुआ सहोर गांव में 1 एकड़ में लगे पोस्ते के पौधे को पुलिस ने अभियान चलाकर नष्ट कर दिया। इस प्रकार कुल 3 एकड़ वन भूमि में की जा रही अवैध अफ़ीम की खेती को शुरुआती अवस्था में ही नष्ट किया गया। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि अवैध खेती में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है, तथा उनके विरुद्ध आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने कहा कि चतरा पुलिस आमजन से अपील करती है कि अवैध अफ़ीम की खेती न करें तथा किसी भी व्यक्ति को ऐसी गैर-कानूनी गतिविधि करने से रोकने में सहयोग करें। फोटो20-...