नई दिल्ली, फरवरी 19 -- Stocks to Buy Today: आज शेयर मार्केट एक्स्पर्ट्स मार्केटस्मिथ इंडिया, राजा वेंकटरमन और अंकुश बजाज ने आज 8 शेयरों को खरीदने या बेचने की सलाह दी है। इनमें टाइमटेक्नो, पीटीसी, मेट्रोपोलिस, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड, नारायण हृदयालय लिमिटेड और सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड शामिल हैं।मार्केटस्मिथ इंडिया के शेयर सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड: : ब्रोक्रेज फर्म मार्केटस्मिथ इंडिया ने सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड को Rs. 4,600 से 4,720 में खरीदने की सलाह दी है। इसका टार्गेट प्राइस Rs. 5,570 का रखा है और स्टॉप लॉस Rs. 4,280 पर लगाने को कहा है। इसकी समय सीमा है 2 से 3 महीने। यह भी पढ़ें- शेयर बाजार फिर गिरावट के साथ हुआ बंद, बिकवाली में चमके एनटीपीसी के शेयर नारायण हृदयालय लिमिटेड: ब...