नई दिल्ली, मई 20 -- Stocks to Buy Today: चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सिफारिश की है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने दो स्टॉक पिक दिए हैं। इनमें कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज लिमिटेड, एचईजी लिमिटेड, पीबी फिनटेक लिमिटेड, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया के शेयर1. कैपलिन पॉइंट लैब (Caplin Point) एंट्री: Rs.2,161.1 स्टॉप लॉस: Rs.2,080 टार्गेट: Rs.2,300 क्यों खरीदें: सपोर्ट जोन (Rs.1,990-2,050) से बाउंस बैक, अपट्रे...