नई दिल्ली, फरवरी 24 -- Stocks to buy today: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया ने आज यानी 24 फरवरी सोमवार के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने तीन स्टॉक पिक दिए हैं। इनमें आरपीजी लाइफ साइंसेज लिमिटेड, द अनूप इंजीनियरिंग लिमिटेड, द फीनिक्स मिल्स लिमिटेड, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, आयशर मोटर्स लिमिटेड, कायनेस टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड और गेब्रियल इंडिया लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया के शेयर लाइफ साइंसेज लिमिटेड: बगड़िया ने आरपीजी लाइफ साइंसेज को 2730.05 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। साथ में 2550 रुपये के टार्गेट के लिए स्टॉप लॉस को 2...