नई दिल्ली, अगस्त 7 -- Intraday Stocks: आज बाजार के तीन जाने-माने विशेषज्ञों सुमीत बगड़िया (चॉइस ब्रोकिंग), गणेश डोंगरे (आनंद राठी) और शिजू कूथुप्पलक्कल (प्रभुदास लिलाधर) ने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए ये 7 शेयर सुझाए हैं। इनमें एशियन पेंट्स लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, LI, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड और गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड शामिल हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन शेयरों से आज मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है।सुमीत बगड़िया के इंट्राडे टिप्सअशोक पेंट्स: सपोर्ट से उछाल की उम्मीद सुझाव: Rs.2,491 के आसपास खरीदें, स्टॉप लॉस Rs.2,400 और टार्गेट Rs.2,667 का रखें। क्यों खरीदें: शेयर ने हाल में मजबूत सपोर्ट लेवल से तेजी दिखाई है। ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने से पता चलता है कि निवेशक इसमें दिलच...