नई दिल्ली, अगस्त 1 -- Intraday Stocks to Buy 1 August: शेयर मार्केट के 3 एक्सपर्ट्स सुमित बगड़िया (चॉइस ब्रोकिंग), गणेश डोंगरे (आनंद राठी) और शिजू कूथुप्पलक्कल (प्रभुदास लिलाधर) ने आज के लिए 8 इंट्राडे शेयर पर महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं। इनमें कारट्रेड टेक लिमिटेड, एक्यूटास केमिकल्स लिमिटेड, बैंक ऑफ इंडिया, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, डिविस लेबोरेटरीज लिमिटेड, बालाजी अमाइन्स लिमिटेड, आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड और रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया के पसंदीदा इंट्राडे स्टॉक्स 1. कारट्रेड टेक लिमिटेड ( Rs.2186.55): यह शेयर बहुत तेजी से ऊपर बढ़ रहा है। इसने पुरानी बाधा (रेजिस्टेंस) तोड़ दी है और मजबूत खरीदारी के साथ ऊपर चढ़ा है। तकनीकी संकेत बहुत मजबूत हैं, जो बताते हैं कि यह रफ्तार और ऊपर जा सकता है। स्टॉप लॉस Rs.2100...