नई दिल्ली, अगस्त 25 -- शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया, आनंद राठी में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक गणेश डोंगरे और प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक शिजू कूथुपलक्कल ने आज के लिए 8 इंट्राडे शेयरों की सिफारिश की है। इनमें यूएनओ मिंडा लिमिटेड, भारती हेक्साकॉम लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, अरबिंदो फार्मा लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, और आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड शामिल हैं।सुमीत बगड़िया की पसंद UNO Minda Ltd.: बगड़िया का सुझाव है कि UNOMINDA को लगभग Rs.1,267.7 के स्तर पर खरीदें, स्टॉप लॉस Rs.1,223 रखें और लक्ष्य Rs.1,357 तक का रखें। यह शेयर कई हफ्तों के संघनन के बाद एक मजबूत तेजी...