नई दिल्ली, जुलाई 30 -- Stocks to buy: शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया, आनंद राठी में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक गणेश डोंगरे और प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक शिजू कूथुपलक्कल ने आज के लिए 8 इंट्राडे स्टॉक की सिफारिश की है। इनमें शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, कृष्णा फॉस्केम लिमिटेड, बायोकॉन लिमिटेड, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड, लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड, ग्रेफाइट इंडिया लिमिटेड और आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया के पसंदीदा शेयरशंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड सुमित बगड़िया ने शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स को लगभग Rs.1132.2 पर खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य Rs.1210 है और Rs.1090 पर स्टॉप लॉस रखा गया है...