नई दिल्ली, मई 14 -- Stocks to Buy: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया ने आज 14 मई के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने दो स्टॉक पिक दिए हैं। इनमें शेफलर इंडिया लिमिटेड, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, केनरा बैंक, एनटीपीसी लिमिटेड, जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया के स्टॉक टिप्सशेफलर इंडिया (Schaeffler India Ltd) किस भाव पर खरीदें प्राइस: Rs.3,951.90 स्टॉप लॉस: Rs.3,813 टार्गेट प्राइस: Rs.4,230 क्यों खरीदें?...