नई दिल्ली, मई 2 -- Stocks to Buy Today: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। जबकि, आनंद राठी के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक सुझाए हैं। वहीं, प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने तीन स्टॉक पिक दिए हैं। इनमें भारती हेक्साकॉम लिमिटेड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इंडस टावर्स लिमिटेड, आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड, अपोलो टायर्स लिमिटेड, शोभा लिमिटेड और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया की सलाह 1. भारती हेक्साकॉम: 1,685 रुपये पर खरीदें। स्टॉप लॉस 1,625 रुपये पर लगाकर चलें और टार्गेट 1,700 रुपये का रखें। क्यों खरीदें: बुलिश कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट, वॉल्यूम के साथ नए हाई की ओर...