नई दिल्ली, अगस्त 19 -- बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर अच्युत पोतदार अब हमारे बीच नहीं रहे। आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में सख्त प्रोफेसर का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर का 18 अगस्त 2025 को 91 साल की उम्र में ठाणे के जूपिटर हॉस्पिटल में निधन हो गया। अच्युत लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हालांकि अभी मौत की वजह सामने नहीं आई है। उनके निधन से सिने जगत में शोक मनाया जा रहा है। अंतिम संस्कार आज ठाणे में ही किया जाएगा।40 साल का शानदार करियर अच्युत पोतदार का करियर चार दशक से भी ज्यादा लंबा रहा। उन्होंने हिंदी और मराठी सिनेमा मिलाकर 125 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी फिल्मों में आक्रोश, अर्धसत्य, तेजाब, परिणीता, परिंदा, वास्तव, लगे रहो मुन्ना भाई, दबंग 2, हम साथ साथ हैं, रंगीला और राजू बन गया जेंटलमैन जैसी...