जमशेदपुर, अक्टूबर 7 -- जमशेदपुर। सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम के निदेशानुसार मंगलवार की सुबह बोड़ाम थाना क्षेत्र के डांगर नाला इलाके में अवैध रूप से संचालित चुलाई शराब भट्टी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई निरीक्षक उत्पाद रामदास भगत के पर्यवेक्षण में की गई।छापेमारी के दौरान कुल 3 अवैध चुलाई शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। मौके से लगभग 1200 किलोग्राम जावा महुआ को विनष्ट किया गया, वहीं 32 लीटर तैयार चुलाई शराब जब्त की गई।अवैध भट्टी संचालकों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।इस छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक उत्पाद मो. गुफरान, प्रतिनियुक्त जिला पुलिस बल एवं गृह रक्षक शामिल थे।

हिंद...