नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- WhatsApp के दुनियाभर में 3 अरब से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं और कंपनी अपने यूजर्स की बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए प्लेटफॉर्म को तेजी से अपडेट कर रही है। वॉट्सऐप अब चैट बैकअप को तुरंत सुरक्षित करने का एक पासवर्ड-रहित तरीका पेश कर रहा है। दरअसल, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म iOS और Android के लिए पासकी-एन्क्रिप्टेड बैकअप लॉन्च कर रहा है, जिससे यूजर्स अपने चेहरे, फिंगरप्रिंट या डिवाइस स्क्रीन लॉक कोड का उपयोग करके अपनी स्टोर मैसेज हिस्ट्री को तुरंत एन्क्रिप्ट कर सकते हैं। यह पहली बार है जब कोई प्राइवेट मैसेजिंग ऐप चैट बैकअप्स को इतनी आसान, किसी भी डिवाइस पर काम करने वाली और मुफ्त एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड सिक्योरिटी दे रहा है। चाहे आप iPhone पर हों या Android पर - पासकी की बदौलत, आप बस एक टैप करके वही सिक्योरिटी लागू कर सकते हैं,...