बिहारशरीफ, अगस्त 14 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राजगीर, हिलसा व बिहारशरीफ अनुमंडल मुख्यालय में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन केंद्र काम करने लगा। अनुमंडल कार्यालय में आने वाले नागरिकों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में वहां तैनात कर्मी मतदान प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं। इस केन्द्र पर मतदाताओं को मॉक पोल के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपैट की मदद से होने वाले मतदान से परिचित कराया जा रहा है। डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से मतदाताओं को पारदर्शी तरीके से मतदान करने की प्रक्रिया को ईवीएम डेमोंसट्रेशन के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...