बोकारो, जुलाई 29 -- युवा लायंस फोर्स (शहरी) की बैठक चास के सरदार मुहल्ला के कृष्णापूरी आवासीय कार्यालय में सोमवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता सोमनाथ पांडे एवं संचालन नरेश गोप ने किया। मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह युवा लायंस फोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष देव शर्मा ने कहा कि हमारा बोल बम का पूर्व घोषित धार्मिक कार्यक्रम 03 अगस्त की तैयारी अंतिम पड़ाव पर हैं। अब मात्र कुछ ही काम शेष रह गए जो एक दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसलिए हम तमाम वैसे शिव भक्त जो युवा लायंस फ़ोर्स के द्वारा मात्र एक रुपये में सभी सुविधावों के साथ दामोदर नदी से जल उठाकर चिड़का स्थित बाबा गौरीनाथ धाम के दर्शन करना चाहते हैं वो कृपया अपना निबंधन जल्द से जल्द करा ले। कहा सामाजिक संगठन युवा लायंस फ़ोर्स पिछले 13 सालों से हजारों श्रद्धालुओं को कपड़े , गमछा ...