नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- Transit of Mercury Rashifal Budh Gochar: बुध वर्तमान में स्वयं की राशि कन्या में पैर जमाय हुए हैं। बुध की शुभ स्थिति से व्यापार में लाभ, ज्ञान, तर्क और बुद्धि में वृद्धि होती है। कुछ ही दिनों में बुध अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं। जल्द ही बुध तुला राशि में प्रवेश करेंगे। तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं। पंचांग अनुसार, बुध 3 अक्टूबर को कन्या राशि से तुला राशि में एंट्री करने वालें हैं। शुक्र की तुला राशि में बुध 24 अक्टूबर की सुबह तक विराजमान रहेंगे। बुध के इस गोचर से कुछ राशियों को अच्छा लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं तुला राशि में बुध के गोचर से किन राशियों का गोल्डन टाइम शुरू होने जा रहा है-3 अक्टूबर से 3 राशियों के अच्छे दिन शुरू, बुध की चाल मचाएगी धमालवृश्चिक राशि तुला राशि में बुध का गोचर वृश्चिक राशि के...