नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- Rashifal Budh Horoscope Mercury Transit 2025: बुध, जिसे कुछ लोग मर्करी या ग्रहों के राजकुमार के नाम से भी जानते हैं। बुध का गोचर चाहे मार्गी हो या वक्री हर एक राशि पर अपना प्रभाव डालता ही डालता है। इस समय बुध देव मार्गी चाल में सूर्य की राशि सिंह में गोचर कर रहे हैं। बुध जब भी राशि परिवर्तन करते हैं, इनके गोचर का प्रभाव और ज्यादा बढ़ जाता है। कुछ ही दिनों में शुक्र की तुला राशि में बुध का गोचर होगा। पंचांग के अनुसार, 3 अक्टूबर को तुला राशि में बुध एंटर करेंगे। आइए जानते हैं बुध गोचर किन राशियों के लिए लकी साबित होगा-3 अक्टूबर से चमकेगा इन 3 राशियों का भाग्य, जब बुध शुक्र की राशि में करेंगे एंटरकन्या राशि कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र की तुला राशि में बुध का गोचर लाभदायक साबित हो सकता है। आपको अपने हार्ड वर्क का...