नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- Budh Tula Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजकुमार बुध को व्यापार, तर्क, बुद्धि व संवाद का कारक माना गया है। बुध समय-समय पर अपनी राशि में बदलाव करते हैं और मेष से लेकर मीन राशि पर अपना प्रभाव डालते हैं। बुध 3 अक्टूबर को अपनी स्वराशि कन्या से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे और 23 अक्टूबर तक इसी राशि में रहेंगे। तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं। बुध के शुक्र की तुला राशि में गोचर से कुछ राशियों को आर्थिक लाभ होने के साथ करियर में तरक्की मिल सकती है। जानें बुध का तुला गोचर किन राशियों के लिए रहेगा शुभ। 1. कर्क राशि- कर्क राशि वालों के लिए बुध का तुला गोचर शुभ रहने वाला है। इस समय आपकी धन की स्थिति बेहतर होगी, जिससे आर्थिक स्थिरता मिलेगा। अटके हुए धन की वापसी हो सकती है। किसी महत्वपूर्ण काम में सफलता म...