कौशाम्बी, सितम्बर 3 -- शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया के सहयोग से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उद्घाटन आईईआई प्रयागराज के अध्यक्ष प्रो. अवनीश कुमार दुबे ने किया। संगोष्ठी में अतिथियों ने 3डी व 4डी प्रिंटिंग तकनीक पर अपने शोध अनुभव और विचार प्रस्तुत किए। उत्थान सचिव कौशल कुमार तिवारी ने शोध एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए उत्थान समूह की भूमिका पर चर्चा की। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को 3डी और 4डी प्रिंटिंग की नवीनतम जानकारी प्राप्त हुई। एमएनआईटी के प्रो. मुकुल शुक्ल, प्रो. मनोज कुमार खुराना, डॉ. स्काएलैब पॉलस भोरे, बीएचयू से डॉ. मनोगना कार्तिक गंगाराजु, डॉ. पवन शर्मा आदि ने चर्चा की। संस्थान की ओर से सचिव कौशल कुमार तिवारी, प्रबंध निदेशक अभिषेक ति...