सीतापुर, नवम्बर 8 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले के आठ केंद्रों पर राष्ट्रीय आय व योग्यता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नौ नवंबर को आयोजित हो रही इस परीक्षा में कुल 3,076 विद्यार्थी परीक्षा देगें। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया यह परीक्षा सुबह 10 बजे से एक बजे तक एक पाली में संपन्न होगी। परीक्षार्थियों को केंद्र पर समय से करीब 45 मिनट पहले पहुंचना होगा। प्रवेश पत्र व जांच के बाद इन परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को इलेक्ट्रानिक उपकरण, स्मार्ट वॉच, हेडफोन जैसी चीजें ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केंद्र व्यवस्थापकों को पानी, शौचालय व परीक्षार्थियों के बैग रखने जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्ता...