नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- 7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ते (DA) का इंतजार है। यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इस बीच, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य सरकार के तहत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) दो प्रतिशत बढ़ा दिया है। इस संशोधन के साथ इन कर्मचारियों का कुल डीए 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है। फैसले से लगभग 8.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को सीधा लाभ मिलेगा, जिनमें सार्वजनिक उपक्रम (PSU) में कार्यरत कर्मचारी भी शामिल हैं।कब से होगा लागू सीएमओ ने एक बयान में कहा कि बढ़ा हुआ डीए पिछली तारीख एक जनवरी, 2025 से प्रभावी होगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि जनवरी से अब तक के महीनों का बकाया डीए भी वेतन के साथ ही दिया जाएगा। महंगाई भत...