बक्सर, जुलाई 25 -- विरेन्द्र प्रधान को मिले 388 मत, प्रतिद्वंदी को महज 89 मत प्राप्त सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्राथमिक साख समिति ढकाईच का मतदान परिणाम निर्वाची पदाधिकारी द्वारा घोषित कर दिया गया है। मतदान संपन्न होने के बाद प्रखंड कार्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र पर 06 बजे से मतों की गिनती शूरू कर दी गई। पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। मतगणना के शुरूआती दौर से हीं विरेन्द्र प्रधान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से बढ़त बना लिए थे। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनुज प्रधान को 299 मतों से पटखनी देकर ढकाईच पैक्स अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया। विजयी विरेन्द्र प्रधान को 388 मत और अनुज प्रधान को 89 मत प्राप्त हुए। वहीं, तीसरे उम्मीदवार हरेन्द्र पाण्डेय को 60 मत मिले। जबकि, 09 मत अवैध घोषित किए गए। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी लोकेन्द्र ...