बक्सर, जुलाई 25 -- पेज पांच की लीड ------ बधाई मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, सभी बूथों के पास प्रशासनिक अधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस के जवान मुस्तैद थे पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 36.77 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान मतगणना बाद विरेन्द्र प्रधान को 388 मत, प्रतिद्वंदी को महज 89 मत मिले 03 मतदान केन्द्रों पर हुआ पैक्स का चुनाव 37 फीसदी पड़ा 03 मतदान केन्द्रों पर वोट फोटो संख्या-19, कैप्सन- शुक्रवार को छोटका ढकाईच गांव में मतदान केंद्र के बाहर खड़े अधिकारी व पुलिसकर्मी। फोटो संख्या-29, कैप्सन- शुक्रवार को विरेन्द्र प्रधान को प्रमाणपत्र देते प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी लोकेन्द्र यादव। सिमरी/कृष्णाब्रह्म, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के ढकाईच पंचायत में शुक्रवार को प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न ह...