सीतामढ़ी, फरवरी 17 -- शिवहर। जिले के शिवहर -मुजफ्फरपुर भाया कांटी सड़क का शिवहर से लेकर मुजफ्फरपुर जिले के रघुई घाट होते हुए कांटी तक चौड़ीकरण कर फोरलेन सड़क में तब्दील 299 करोड़ की लागत से होगा। इसको लेकर आवश्यक प्रक्रिया चल रही है। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। पथ निर्माण विभाग के शिवहर कार्य प्रमंडल के अधीन शिवहर से लेकर 20.43 किलोमीटर तक सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूती कारण कार्य के लिए 172 करोड़ 76 लाख 66 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिला में पड़ने वाले कांटी से रघई घाट तक 9. 70 किलोमीटर तक सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए 74 करोड़ 18 लाख 13 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है । जबकि इसी सड़क में 20.43 किलोमीटर से लेकर 29.80 किलोमीटर तक चौड़ीकरण एवं मजबूती कारण कार्य के लिए 52 करोड़ 56...