रामपुर, सितम्बर 8 -- रामपुर। जिले में 15 केंद्रों पर शनिवार को हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में प्रथम पाली में 72.05 प्रतिशत तो दूसरी पाली में 72.84 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने पीईटी परीक्षा दी। रविवार को अभ्यर्थियों ने हिंदी और गणित के प्रश्नों सरल बताया जबकि करंट अफेयर को आज भी कठिन करार दिया। सुरक्षा को लेकर एसपी ने लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। रविवार को हुई पीईटी की प्रथम पाली में 5424 में से 3908 जबकि दूसरी पाली में 5424 में से 3951 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा केंद्र में बायोमेट्रिक के बाद ही प्रवेश दिया गया। डीआईओएस अंजलि अग्रवाल का कहना है कि 15 केंद्रों पर सकुशल पीईटी संपन्न हुई। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दोनों पालियों में 2989 प...