मोतिहारी, मई 15 -- बनकटवा,एक संवाददाता। जितना पुलिस व एसएसबी के संयुक्त गस्ती के दौरान 298 बोतल नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई मंगलवार की संध्या भारत नेपाल सीमा के अगारवा गांव के पास हुई। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी व थाना पुलिस द्वारा लगातार गस्ती की जाती है। इसी दौरान दो बाइक सवार धंधेबाज नेपाल से शराब की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहे थे। जिसे जांच के लिए रोका गया। जांच के क्रम में बाइक पर बोरा में रखे समान की तलाशी ली गई, जिसमें 298 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया। पकड़े गए धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के बीजबनी निवासी शनिदेव ठाकुर व परमजीत कुमार के रूप में हुई है। शराब व बाइक को जप्त करते हुए दोनों धंधेबाज को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

हिंदी ...