बिहारशरीफ, मई 24 -- 2972 आवेदकों को मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट में जिला निबंधन परामर्श केंद्र, जिला नियोजन, श्रम व योजना एवं विकास विभाग की समीक्षा बैठक डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में हुई। जिला निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 3842 आवेदन मिले हैं। इनमें से 2972 आवेदनों का चयन किया गया। वहीं, कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 35722 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 35658 आवेदनों का निष्पादन किया गया है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के 6491 आवेदन आये हैं, इनमें 5646 आवेदनों का जांच कर निष्पादित किया गया। शेष बचे आवेदनों की जांच चल रही है। कुशल युवा कार्यक्रम में जिला सूबे में दूसरे स्थान पर है। डीएम ने श्रम अधीक्षक को अधिक से अधिक स्थलों पर बाल श्रम ...