मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता सूबे के 2953 स्कूल-कॉलेज 47648 अभिभावकों से हस्ताक्षर कराने में नाकाम रहे हैं। इंटर के इन छात्र-छात्राओं को 2026 में होने वाली परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है। डमी पंजीयन कार्ड के साथ अभिभावकों से हस्ताक्षरित घोषणा पत्र लेना था। सबसे अधिक पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण जिले में घोषणा पत्र नहीं लिया गया है। इससे पहले मैट्रिक के लिए भी बिहार बोर्ड ने ऐसे विद्यार्थियों की सूची जारी की थी। बोर्ड ने इंटर परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले सभी बच्चों का डमी पंजीयन कार्ड जारी किया था। इसके आधार पर मूल पंजीयन कार्ड जारी किया जाना है। पंजीयन कार्ड में बच्चों के नाम से लेकर विषय, जन्मतिथि आदि में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसको लेकर अभिभावकों को अपने हस्ताक्षर के साथ घोषणा पत्र भी देना था। स्क...