बस्ती, फरवरी 19 -- बस्ती। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा का आयोजन दूसरे दिन जिले के नौ केंद्रों पर हुआ। पहली पाली में नौ केंद्रों पर सेकेंडरी अरबी/फारसी साहित्य की परीक्षा हुई, जबकि दूसरी पाली में सीनियर सेकेंडरी अरबी/फारसी साहित्य की परीक्षा छह केंद्रों पर हुई। पहली और दूसरी पाली में मिलाकर कुल 295 परीक्षार्थी परीक्षा से गैर हाजिर रहे। प्रथम पाली में सेकेंडरी अरबी/फारसी साहित्य की परीक्षा नौ केंद्रों पर हुई। कुल 1161 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 825 बालक व 336 बालिकाएं शामिल रहीं। कुल 905 परीक्षार्थी उपस्थित व 256 अनुपस्थित रहे। 93.75 प्रतिशत बालिकाएं व 77.95 प्रतिशत बालक परीक्षा में हाजिर रहे। परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक हुई। दूसरी पाली की परीक्षा छह केंद्रों पर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित हुई। दूसरी पाली में सीनियर से...