बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- 294 की आंखों की हुई जांच, 51 में मिला दृष्टिदोष 24 रोगियों को दी गयी मुफ्त में चश्मा बड़गांव में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर रोगियों की हुई ईसीजी, रक्तचाप, मधुमेह व अन्य जांच फोटो : नालंदा बड़गांव : सिलाव प्रखंड के बड़गांव में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में रोगियों की जांच करते चिकित्सक। नालंदा, निज संवाददाता। सिलाव प्रखंड के नालंदा खंडहर के पास बड़गांव में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 294 लोगों की आंखों व ह्रदय की जांच की गयी। इनमें से 51 में दृष्टिदोष मिला, जबकि पांच लोगों में ह्रदय से संबंधित परेशानी मिली। शिविर में नेत्रदोष वाले 24 रोगियों को मुफ्त में चश्मा दी गयी। वहीं ह्रदय रोगियों को सही खान पान व रहन सहन की जानकारी दी गयी। पटना फोर्ड हॉस्पिटल से आए ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बीबी...