मैनपुरी, अक्टूबर 11 -- मैनपुरी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिलाध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में बीएसए से मुलाकात की। बीएसए को ज्ञापन सौंपकर 10 वर्ष पूर्व सीधी भर्ती के तहत नियुक्त जूनियर विद्यालयों के गणित/विज्ञान सहित सभी पात्र शिक्षकों के चयन वेतनमान लगाए जाने की मांग की। बीएसए ने जल्द ही चयन वेतनमान लगाए जाने की प्रक्रिया जारी करने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि 29334 भर्ती के तहत नियुक्त शिक्षकों को एक ही पद पर कार्य करते हुए 10 वर्ष बीत चुके हैं। इन सभी शिक्षकों के चयन वेतनमान सितंबर 2025 से देय हैं। उन्होंने कहा कि कार्यालय से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को 29334 भर्ती के तहत नियुक्त शिक्षकों की पत्रावलियां जमा क...