हाथरस, मई 28 -- फोटो:डॉ. मनजीत सिंह, सीएमओ। 29279 बच्चों को लगाई गई टीडी वैक्सीन 24 अप्रैल से 20 मई तक जिलेभर के स्कूल-कॉलेज में चलाया गया अभियान 1630 स्कूलों में 34311 बच्चों के सापेक्ष 29279 बच्चों को लगाई गई टीडी वैक्सीन हाथरस। आने वाले मौसम में डिप्थीरियों केसों के निकले की सम्भावना को देखते हुए प्रदेश सरकार के आदेश पर 24 अप्रैल से 20 मई जिले के स्कूल-कॉलेजों में आधारित टीडी अभियान चलाया गया। जिसमे जिले के 1630 स्कूलों में 1582 सत्र आयोजित कर 34311 के सापेक्ष 29279 बच्चों को को टीडी वैक्सीन लगाई गई। सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि आगामी बरसात के मौसम में डिप्थीरिया /गलघोटू भी देखा जाता है। गलघोटू या डिप्थीरिया एक जीवाणु (कोराईन बैक्टेरिया डिप्थीरिया) द्वारा फैलने वाला संक्रमण रोग है। डिप्थीरिया एक ऐसा सकामण रोग है जो आम तौर पर गले और...