जहानाबाद, सितम्बर 7 -- काको, निज़ संवाददाता । शराबबंदी क़ानून को धता बताते हुए अंग्रेज़ी शराब की बड़ी खेप की तस्करी करने वालों पर काको थाना पुलिस ने रविवार को शिकंजा कसा। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर क़ाज़ीसराय- इमलिया पथ पर क़ाज़ीसराय पैन के समीप छापेमारी कर 291 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद की। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिज़ायर और आरामदा सिटी वाहन को भी ज़ब्त कर लिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि ज़ब्त वाहनों में से एक पर शराब की खेप लदी हुई थी, जबकि दूसरे वाहन से उसकी लाइनिंग की जा रही थी। इस दौरान नरेंद्र कुमार और आशीष रंजन समेत कुल चार तस्करों को गिरफ़्तार किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपितों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस खेप की सप्लाई चेन और शराब माफ़यिा नेटवर्क का खुलासा हो सके। पुलिस का मानना है कि खेप किसी बड़े बाज़ार ...