नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- भले ही घरेलू शेयर बाजार इस समय संघर्ष कर रहा है लेकिन ब्रोकरेज हाउस Goldman Sachs को उम्मीद की स्टॉक मार्केट में तेजी आएगी। सोमवार को ब्रोकरेज हाउस ने भारतीय शेयर बाजार की रेटिंग को बढ़ाते हुए 'ओवरवेट' कर दिया है। इससे पहले इसी ब्रोकरेज हाउस ने अक्टूबर 2024 में भारतीय शेयर बाजारों के लिए रेटिंग को घटाते हुए न्यूट्रल कर दिया था। Goldman Sachs की तरफ से निफ्टी 50 के लिए 29000 का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि निफ्टी दिसंबर 2026 तक इस स्तर पर पहुंच जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो शुक्रवार की क्लोजिंग की तुलना में घरेलू स्टॉक मार्केट अगले 13 महीने में 14% की छलांग लगाएगा। यह भी पढ़ें- अडानी की हो जाएगी एक और कंपनी! दो हफ्ते में हो सकती है वोटिंगइस सेक्टर्स पर बुलिश है ब्रोकरेज हाउस Goldman Sachs ने अपनी...