बरेली, मार्च 6 -- होलिका दहन व होली त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। जिले में करीब 2900 होलिका दहन स्थल है और लगभग 80 जुलूस निकलेंगे। छतों से इलाकों की निगरानी के लिए रूफटाप ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही अतिसंवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने होली की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों का क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों ने भ्रमण किया है और थानावार एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस पूरी कार्यवाही में 75 निरीक्षक, 500 दरोगा, 500 मुख्य आरक्षी, 1100 आरक्षी -महिला आरक्षी, 2 कम्पनी पीएसी, 400 होमगार्ड-पीआरडी, 1000 ग्राम प्रहरी, 300 सिविल डिफेन्स वालियन्टर तैनात रहेंगे। साथ ही 157 कलस्टर मोबाइल का गठन किया ग...