नई दिल्ली, मई 5 -- Multibagger Stock: देश में शराब बेचने वाली कंपनियों की लिस्ट में रेडिको खेतान (Radico Khaitan) का नाम भी शामिल है। सोमवार को कंपनी के शेयरों का भाव 4 प्रतिशत चढ़ गया। इस उछाल के बाद बीएसई में रेडिको खेतान के शेयरों का भाव 2545 रुपये (2.38 बजे तक का आंकड़ा) के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचने में सफल रहा है। इस शराब बेचने वाली कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स भी बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि कंपनी के शेयरों का भाव 2900 रुपये के लेवल तक जा सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने रेडिको खेतान के शेयरों को BUY टैग दिया है। यह भी पढ़ें- Q4 रिजल्ट के बाद SBI सहित 2 बैंकिंग स्टॉक का बुरा हाल, 5% तक टूटा शेयर3 साल में 200 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा स्टॉक रेडिको खेतान के शेयरों का प्रदर्शन भी शान...