रांची, सितम्बर 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी स्कूलों में द्वितीय अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का समापन हो गया। बच्चों की स्कूल में निरंतर उपस्थिति, बच्चों में लर्निंग गैप और ड्रॉप आउट को कम करने, विद्यालय और अभिभावकों के बीच संवाद को प्रोत्साहन देने के लिए इसका आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर इस बार राज्य के सभी जिलों में आयोजित पीटीएम बैठक में जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। राज्य के 29,224 सरकारी विद्यालयों में द्वितीय अभिभावक शिक्षक बैठक के दौरान 290 विद्यालयों में सांसद और 129 विद्यालयों में विधायक बैठक में शामिल हुए और अभिभावकों से संवाद किया। स्कूली शिक्षा व साक्षरता सचिव, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक समेत सभी जिलों के उपायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक भी विभिन्न स्कूलों में आय...