शामली, मई 3 -- यूपीएससी में 290 सी रैंक प्राप्त करने के बाद आयुषी चौधरी अपने पैतृक गांव भभीसा पहुंची, जहां पर ग्रामीणों व नगर के लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। बेटी की बड़ी उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने जमकर सम्मान दिया। क्षेत्र के गांव भभीसा के अनुदेशक की बेटी आयुषी चौधरी ने यूपीएसी में 290 वी रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। क्षेत्र की बेटी की बड़ी उपलब्धि से खुशी का माहौल है। आयुषी चौधरी के परिजनों को बधाई देने के लिए क्षेत्र के लोगों का तांता लगा हुआ है। गांव सुन्ना के कंपोजिट विद्यालय में अध्यापक विवेक कुमार की बेटी आयुषी चौधरी ने यूपीएससी की परीक्षा में बाजी मारकर सभी को चौका दिया। पिता विवेक ने बताया कि बेटी द्वारा यूपीएससी की परीक्षा में शानदार पोजीशन पाने की खबर के बाद खुशी का माहौल है। यूपीएससी परीक्षा पास क...