गाजीपुर, नवम्बर 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा नकलविहीन और शुचितापूर्ण कराने को लेकर डीआईओएस प्रकाश सिंह एक्शन मोड में आ गये है। उन्होने मूलभूत सुविधाओं का डाटा अपलोड नहीं करने वाले 290 विद्यालयों के खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। यदि विद्यालय की ओर से तीन दिन के भीतर जवाब नहीं देने पर मान्यता रद्द कर दी जाएगी। नोटिस जारी होते ही विद्यालय संचालकों में खलबली मच गयी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा कराने के लिए तिथि घोषित कर दिया गया है। तिथि घोषित होने के बाद अब माध्यमिक शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा नकलविहीन और शुचितापूर्ण कराने के लिए पूरी तैयारी में है। इसके लिए सभी विद्यालयों की ओर से परिषद के वेबसाइट पर मूलभूत सुविधाएं अपलोड करने के लिए निर्देश कर दिया गया है। 20...