बिजनौर, मई 16 -- पावर कारपोरेशन पश्चिमांचल की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने गुरुवार को उद्योग बंधुओं के साथ बैठक की। प्रबन्ध निदेशक ने जनपद बिजनौर में उद्यमियों, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद किया। विद्युत विभाग और उद्योग एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय एवं सीधा संवाद स्थापित करने के लिए प्रबन्ध निदेशक ने मुख्य अभियन्ता की अध्यक्षता में समिति गठित करने की घोषणा की। निर्देश दिए कि औद्योगिक व्यापारियों की विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्य अभियन्ता (वितरण) की अध्यक्षता में प्रतिमाह बैठक आयोजित की जाएगी। 29.93 करोड़ की विभिन्न योजनाओं से विद्युत आपूर्ति सुदृढ होगी। प्रबंध निदेशक ने कार्य में लापरवाही बरतने पर 01 अधिशासी अभियन्ता एवं 01 अवर अभियन्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कलक्ट्रेट में ...