मुरादाबाद, फरवरी 19 -- मदरसा बोर्ड की परीक्षा में सख्ती की वजह से तीसरे दिन बुधवार को 29.27 फीसदी परीक्षार्थियों से परीक्षा छोड़ दी। 22 फरवरी को इस सत्र की आखिरी दिन की परीक्षा संपन्न होगी। विभाग की ओर से हर केंद्र पर निरीक्षक तैनात किए गए हैं, जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी और क्षेत्रीय तहसीलदार मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की भूमिका में हैं। अब तक सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षा के 467 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा से दूरी बना ली है। जनपद के आठ केंद्रों पर 17 फरवरी से दो पालियों में परीक्षा हो रही है। प्रथम पाली में सुबह 8 से 11 बजे सेकेंड्री कक्षा की अरबी/फारसी की परीक्षा हो रही है। दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सीनियर सेकेंड्री की परीक्षा करायी जा रही है। परीक्षा केंद्रो...