नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- ग्रहों के राजा सूर्य वर्तमान में गुरु की राशि धनु में गोचर कर रहे हैं। यहां वे शुक्र के साथ 'शुक्र आदित्य योग' और मंगल के साथ 'आदित्य मंगल राजयोग' बना रहे हैं। अब 29 दिसंबर 2025 को सुबह 6 बजकर 37 मिनट पर सूर्य मूल नक्षत्र से निकलकर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। पूर्वाषाढ़ा के स्वामी शुक्र हैं, जो सुख, वैभव, कला और प्रेम के कारक हैं। सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन 10 जनवरी 2026 तक रहेगा। इस दौरान कुछ राशियों के लिए धन लाभ, करियर उन्नति और सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी के मजबूत योग बनेंगे। मेष, सिंह और धनु राशि वालों के लिए यह समय विशेष शुभ रहेगा। आइए जानते हैं इन राशियों पर प्रभाव।मेष राशि - व्यापार और करियर में नई ऊंचाइयां मेष राशि वालों के लिए सूर्य का पूर्वाषाढ़ा गोचर बहुत शुभ है। व्यापार से जुड़ी योजनाएं सफल ...