हाथरस, अगस्त 12 -- हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। रक्षाबंधन पर शासन स्तर से बहनों व सह यात्रियो को मुफ्त सफर का तोहफा दिया गया। तीन दिन में 29 हजार बहनों ने 31 लाख रुपये का सफर किया है। इससे बहनों को दूरी तय करने में राहत मिली। अब सफर के बाद डिपो के अधिकारी अच्छा काम कराने वाले चालक परिचालकों को इनाम देने की तैयारी में जुटे हुए हैं। डिपो में कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है। हाथरस डिपो में वर्तमान में 89 बसें हैं। रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए प्रोत्साहन योजना के तहत बसों का अतिरिक्त संचालन किया गया। वहीं शासन स्तर से आठ अगस्त से दस अगस्त तक बहनों को मुफ्त सफर की सौगात दी गई। पर्व पर रोडवेज के अधिकारियों ने बसों का अतिरिक्त संचालन किया। आठ अगस्त से दस अगस्त तक 29 हजार बहनों ने 31 लाख रुपये सफर तय किया। अभी बसें मार्ग पर हैं। इसलिए ये ...