गौरीगंज, अप्रैल 10 -- अमेठी। संवाददाता वन्यजीवों, पेड़ पौधों और वन भूमि की सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा एक माह का विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 8 अप्रैल से शुरू इस अभियान में वन विभाग की टीम ने अब तक 29 स्थानों पर छापेमारी की है। जिसमें प्रतिबंधित पेड़ के अवैध कटान के मामले में दो पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। वहीं आठ स्थानों पर गोष्ठी कर ग्रामीणों को वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। बीते 8 अप्रैल से वन विभाग द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा जिले की चारों सर्किल में तीन-तीन टीमें गठित की गई हैं। जो अलग-अलग शिफ्टों में लगातार 24 घंटे के लिए चेकिंग अभियान चला रही है। अभियान के तहत वन विभाग की टीमों द्वारा निजी क्षेत्र के 29 स्थानों पर जांच की गई। वहीं हाइवे सहित विभिन्न मार्गों पर ...