हरिद्वार, सितम्बर 26 -- उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पंचकर्म विभाग ऋषिकुल परिसर में पंचकर्म पर 29 सितंबर से दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन होगा। ऋषिकुल आयुर्वेदिक विवि परिसर के निदेशक डॉ.डीसी सिंह ने बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के संस्थापक सचिव आचार्य बालकृष्ण तथा कुलपति प्रो. अरुण त्रिपाठी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पहले दिन वैज्ञानिक सत्रों का आयोजन होगा। इसमें देश-विदेश के विशेषज्ञ अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। पंचकर्म की प्रासंगिकता और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के साथ इसके सामंजस्य पर गहन चर्चा होगी। बताया कि दूसरे दिन पंचकर्म चिकित्सा की लाइव डेमोन्स्ट्रेशन आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...